Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRising Patient Numbers in Hospitals Due to Changing Weather and Seasonal Infections

बदलते मौसम में बढ़ रहीं बीमारियां, मरीजों की भीड़

Sambhal News - बदलते मौसम का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है, खासकर बच्चे और महिलाएं। बरसात के कारण मौसमी संक्रमण का खतरा बढ़ा है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
बदलते मौसम में बढ़ रहीं बीमारियां, मरीजों की भीड़

बदलते मौसम का प्रभाव आमजन के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इसीलिए सरकारी अस्पताल में दवा लेने के लिए मरीजों की भीड़ लग रही है। मरीज सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर दवा लेने रहे हैं। मौसम बदलते ही अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज, सुबह नौ बजते ही मरीजों की भीड़ लग रही है। इसमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बरसात के कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रहे बदलाव से लोगों में मौसमी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम का रुख बदलने के साथ ही बीमारियां भी सिर उठाने लगी हैं। अस्‍पतालों में मरीजों की भीड़ होने की वजह से अस्‍पतालों पर काफी दबाव भी है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी घातक सिद्ध हो सकती है और लोग बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। बदलते मौसम के कारण शहर के संयुक्त शुक्रवार को 619 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। जिसमें अधिकतर खांसी, जुकाम, बुखार व टाइफाइड के मरीज शामिल रहे। चिकित्साधीक्षक डा़ हरविंदर सिंह ने बताया कि इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। रात व दिन के तापमान में अंतर होने से लोग बीमारी की चपेट में आ रह हैं। थोड़ी सी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है। बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। स्वयं कोई दवा खरीद कर न खाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें