Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलRevealed Mama nephew gave money for tractor robbery

खुलासा: पैसे के लेनदेन में मामा भांजे ने दिया था ट्रैक्टर लूट की वारदात को अंजाम

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में तगादा करने के बाद भी रुपए नहीं चुकाने पर ग्रामीणों ने अपने भांजे और साथी के साथ मिलकर ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 12 July 2020 06:52 PM
share Share

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में तगादा करने के बाद भी रुपए नहीं चुकाने पर ग्रामीणों ने अपने भांजे और साथी के साथ मिलकर ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने ट्रैक्टर लूट के आरोपी मामा-भांजे को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया। आरोपी मामा-भांजे का चालान कर दिया।

सीओ कृष्णकांत सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव खेड़ामानी निवासी नरोत्तम और चबूतरा निवासी धर्मवीर सिंह ने साझे में ट्रैक्टर खरीदा था। कुछ दिनों बाद विवाद हो जाने पर ट्रैक्टर का बंटवारा हो गया। बंटवारे के बाद नरोत्तम को एक लाख बीस हजार रुपए धर्मवीर को देने थे। कई बार तकादा करने के बाद भी नरोत्तम रुपए नहीं दे रहा था। इस पर धर्मवीर ने अपने भांजे बदायूं जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में भोगाजीत नगरिया निवासी प्रदीप और साथी राजेश के साथ ट्रैक्टर लूटने की प्लानिंग बनाई। 7 जुलाई को नरोत्तम का बेटा दानवीर ट्रैक्टर का हच लगवाने नरौरा जा रहा था। इसी दौरान भांजा प्रदीप भी उसके साथ चला गया। देर शाम धर्मवीर ने दानवीर को नशा सूंघा दिया और सड़क किनारे फेंक दिया। प्रदीप ट्रैक्टर लेकर अपने घर चला गया जबकि धर्मवीर और राजेश बाइक से अपने गांव आ गए। रविवार को प्रदीप और धर्मवीर ट्रैक्टर बेचने के लिए बीरपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया जबकि राजेश भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रैक्टर लूट की घटना का खुलासा करते हुए दोनों मामा-भांजे को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें