कोतवाली के सामने चौराहे का होगा सौंदर्यीकरण, ट्रांसफार्मर हटेगा
Sambhal News - कोतवाली चौराहे का नया स्वरूप दिया जाएगा। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान चौराहे को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर को नई जगह स्थानांतरित किया जाएगा और दुकानों...
कोतवाली के सामने स्थित चौराहे को अब नया स्वरूप दिया जाएगा। जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने चौराहे का निरीक्षण कर इसे व्यवस्थित और सुंदर बनाने के निर्देश दिए। इसके तहत चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर हटाकर नई जगह शिफ्ट किया जाएगा। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम को निर्देश दिए हैं कि ट्रांसफार्मर हटाने के लिए जल्द से जल्द स्टीमेट तैयार किया जाए। नगर पालिका इस कार्य में विद्युत विभाग का पूरा सहयोग करेगी। ईई नवीन गौतम ने बताया कि ट्रांसफार्मर को अकर्ममोचन कूप के पास हटाए गए अतिक्रमण वाले स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही चौराहे के आसपास स्थित नगर पालिका की दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा। दुकानदारों को चबूतरे में स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई है, ताकि चौराहे पर यातायात और सौंदर्यीकरण में बाधा न हो। यह परियोजना नगर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। चौराहे के सौंदर्यीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र का स्वरूप भी बदल जाएगा। नगरवासियों को इस पहल से बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।