Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRetired Employees Meeting Discusses Pension and DA Issues in Roadways

पेशन को लेकर लामबंद हुए सेवानिवृत्त कर्मचारी

Sambhal News - बुधवार को रोडवेज परिसर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक हुई, जिसमें पेंशन, डीए एरिजय और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। अलीगढ़, गजियाबाद, मेरठ, संभल, मुरादाबाद और बिजनौर के कर्मचारियों ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 20 Feb 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
पेशन को लेकर लामबंद हुए सेवानिवृत्त कर्मचारी

रोडवेज परिसर में बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक हुई। जिसमें पेंशन, डीए एरिजय आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में रोडवेज के अलावा अन्य विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारी लामबंद दिखे। बैठक में अलीगढ़, गजियाबाद, मेरठ, संभल, मुरादाबाद, बिजनौर आदि के कर्मचारी बैइक में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकारी हठधर्मिता अपनाए हुए हैं। कर्मचारियों पेंशन की समस्या बनी हुई है, छठे वेतनमान का एरियर अभी तक नहीं मिला है। साथ ही 2002 से लंबित डीए की किश्तों का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीचंद भारती ने आगाम नौ मार्च को लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। अध्यक्षता लक्ष्मीचंद भारती ने की तथा संचालन एससी दुबे ने किया। जबकि इस दौरान टीए खान, अशोक सक्सेना, फूल सिंह, राकेश शर्मा, दिनेश कुमार, मुनीष पाठक, शाहिद अली, ताहिर हुसैन, शफ्फन मियां, डीके शर्मा, श्याम लाल, मुन्नू खां आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें