Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRestoration Work at Jama Masjid Under ASI Supervision Nears Completion

आज पूरा हो सकता है जामा मस्जिद की रंगाई का काम

Sambhal News - जामा मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है। हाईकोर्ट की अनुमति से शुरू हुए इस कार्य में अब केवल एक दिन शेष है। मस्जिद कमेटी को उम्मीद है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 19 March 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
आज पूरा हो सकता है जामा मस्जिद की रंगाई का काम

लंबी जद्दोजहद के बाद जामा मस्जिद में रविवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में शुरू हुआ रंगाई-पुताई का काम तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को तीसरे दिन रंगाई का काम किया गया। हाईकोर्ट द्वारा दी गई एक सप्ताह की अनुमति में अब केवल एक दिन शेष हैं। मस्जिद कमेटी को उम्मीद है कि रंगाई का काम समय से पूरा हो जाएगा। रमजान शुरू होने से पहले जामा मस्जिद कमेटी ने एएसआई से रंगाई और लाइटिंग की अनुमति मांगी थी लेकिन एएसआई ने यह कहते हुए रंगाई कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था कि इस समय रंगाई-पुताई की आवश्यकता नहीं है। कमेटी ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने एएसआई से मस्जिद का सर्वे कराने के बाद बाहरी दीवारों की रंगाई कराने की अनुमति दी। रविवार को मस्जिद कमेटी ने एएसआई की निगरानी में रंगाई का काम शुरू कराया था। मंगलवार को तीसरे दिन भी रंगाई का कार्य किया गया। लाइटिंग भी मस्जिद पर की गई है। लाइटिंग के बाद रात के समय मस्जिद सतरंगी रोशनी से झिलमिला रही है। मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया कि उम्मीद है कि बुधवार को काम पूरा हो जाएगा, अगर काम बच जाएगा, तो एएसआई से अनुमति मांगी जाएगी कि बचे हुए काम को पूरा कराने के लिए और समय दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें