सर्किल के तीन थाना क्षेत्रों में आई 12 शिकायतें, छह का निस्तारण
सर्किल के तीन थानों में समाधान दिवस पर कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण हुआ। चंदौसी में 3 शिकायतें आईं, जिनमें से 2 का निस्तारण हुआ। कुढ़ फतेहगढ़ में 4 शिकायतें आईं, लेकिन...
सर्किल के तीन थानों में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से छह का मौके पर निस्तारण हो सका। चंदौसी कोतवाली में समाधान दिवस के दौरान तीन शिकायतें आई, जिनमें से दो का निस्तारण किया गया। वहीं, थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र में चार शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन किसी का निस्तारण नहीं हो सका। इन दोनों थानों में जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने स्वयं शिकायतें सुनीं। दूसरी ओर, गुन्नौर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग की 17 शिकायतें आईं, लेकिन इनमें से किसी का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के पास निस्तारण के लिए भेजा गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, गुन्नौर कोतवाली प्रभारी ओपी शर्मा, एसआई मनोज कुमार, लेखपाल सोनू शर्मा और सुनीता भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।