संभल के दो सिपाही को मिलेगा सिल्वर मेडल व वीरता पुलिस पदक
78वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश सरकार की ओर से जनपद के दो सिपाहियों को सिल्वर मेडल और वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें मुख्य आरक्षी अंकित कुमार और हेड कांस्टेबल रईस अहमद शामिल हैं। रईस ने...
78 वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश सरकार की ओर से जनपद के दो सिपाहियों को सिल्वर मेडल और वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महानिदेश ने इसके लिए सूची जारी की है। इसमें संभल में तैनात मुख्य आरक्षी अंकित कुमार का चयन प्रशंसा सिल्वर मेडल के लिए तो वहीं हेड कांस्टेबल रईस अहमद को वीरता पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है। रईस ने जनपद बिजनौर में रहते हुए थाना स्योहारा में 12 अप्रैल 2023 को 2.5 लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि को मार गिराने में सहयोग किया था। जनपद में दो पदक मिलने से पुलिसकर्मी उत्साहित हैं। एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने दोनों आरक्षियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।