Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRepair Work on Potholes at Sirsi Railway Crossing Begins Midnight Traffic Disrupted

आज पूरे दिन बंद रहेगी सिरसी रेलवे फाटक से आवाजाही, होगा मरम्मत कार्य

Sambhal News - सिरसी रेलवे क्रॉसिंग पर गड्ढों की मरम्मत का कार्य बुधवार मध्यरात्रि से शुरू होगा। घटिया सामग्री के कारण बार-बार गड्ढे बनते हैं। इस बार बेहतर सामग्री का उपयोग किया जाएगा। कार्य के दौरान फाटक बंद रहेगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 7 Nov 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on

संभल-मुरादाबाद मार्ग पर स्थित सिरसी रेलवे क्रॉसिंग पर बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य बुधवार मध्यरात्रि से शुरू होने जा रहा है। कई बार किए गए अस्थायी सुधार के बावजूद घटिया सामग्री के चलते गड्ढे बार-बार बन जाते हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार गड्ढों में बजरी और पक्की सामग्री डालकर मरम्मत का काम किया जा रहा है। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी बिलारी सत्यपाल ने बताया कि इस मरम्मत के लिए बुधवार रात 12 बजे से फाटक बंद रहेगा, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित होगा। कार्य को गुरुवार रात 12 बजे तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान हैवी वाहनों को बिलारी से चंदौसी वाया संभल के मार्ग से भेजा जाएगा। छोटे वाहनों के लिए लिंक रोड सिरसी, फूलसिंहा, और मितौली वाया मखदुमपुर उपलब्ध रहेंगे। जनता को इस अवधि में असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। रेलवे कर्मचारियों ने बताया है कि बुधवार की मध्य रात्रि से फाटक बंद करके काम किया जाएगा। यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें