Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsReligious Gathering in Sirsi Guru Granth Sahib Reading and Community Meeting

गुरु ग्रंथ साहिब पाठ के समापन पर हुआ भंडारा

Sambhal News - भारत के सिरसी गांव में संत जोगा सिंह स्मारक स्थल पर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ समाप्त हुआ। इसके बाद चाहल समाज द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। बैठक में खचेड़ू सिंह को अध्यक्ष और राजपाल सिंह को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 9 Sep 2024 02:06 AM
share Share
Follow Us on

भारतल सिरसी गांव स्थित संत जोगा सिंह स्मारक स्थल पर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ विधिपूर्वक समापन किया गया। इस धार्मिक आयोजन के बाद चाहल समाज के लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोग और समाज के सदस्यों ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के बाद बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान खचेड़ू सिंह को सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। राजपाल सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। आयोजन के माध्यम से समाज के लोगों में एकजुटता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने इस अवसर पर अपने विचार रखे और समाज के विकास और सहयोग के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर गुड्डन सिंह चाहल, रामचरन शास्त्री, अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह फौजी, लोकेश कुमार, इंद्रपाल सिंह, किरणपाल सिंह, चौधरी महिपाल सिंह, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह और ओंकार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें