Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलRangoli and rally gave message of environmental protection

रंगोली व रैली से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संभल के कस्बा बबराला में यूजीएमसी फाउंडेशन की तरफ से लोहिया कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सड़कों पर उतरकर बैनर और तख्तियों एवं रंगोली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण न फैलाने का संदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 25 Oct 2019 12:36 AM
share Share

संभल के कस्बा बबराला में यूजीएमसी फाउंडेशन की तरफ से लोहिया कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सड़कों पर उतरकर बैनर और तख्तियों एवं रंगोली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण न फैलाने का संदेश दिया।

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला में यूजीएमसी फाउंडेशन के द्वारा लोहिया कान्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और पौधरोपण करने का आह्वान किया। कहा कि पटाखे न छोड़ें एवं खुशियों के पहाड़ पर पालिथीन यूज न करें । प्लास्टिक से बचें और अपना त्यौहार खुशहाल बनाएं। बच्चों ने पूरे कस्बा बबराला में इंद्रा चौक से लेकर रेलवे स्टेशन होते हुए ध्रुव मार्ग से पुलिस चौकी होते हुए लोगों को जागरुक किया।

यूजीएमसी फाउंडेशन के डायरेक्टर उमेश कुमार यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर एवं रंगोली बनाकर लोगों को जैसे जल ही जीवन है, पालीथिन को बंद करो, पर्यावरण को सुरक्षित रखो, दीपावली पर पटाखों का प्रयोग न करने का संदेश देते हुए तमाम प्रकार के बैनर, फ्लेक्सी , पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिताओं के द्वारा लोगों को पर्यावरण पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ का संदेश दिया। इस दौरान यूजीएमसी फाउंडेशन के डायरेक्टर उमेश कुमार यादव, मुनेश कुमार उर्फ डीपी यादव, सविता सिंह, हेमलता यादव, गुलज़ार खान, अंकित सक्सेना, अचला वार्ष्णेय, आयेंद्र कुमार, रीता यादव, बरखा रानी, सरिता यादव, प्राची व समस्त स्कूल का स्टाफ मोजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें