मुल्क में अमन की दुआ मांग रहे अकीदतमंद
Sambhal News - रमजान के महीने में इबादत का सिलसिला जारी है। बाजारों में इफ्तार की तैयारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। फलों, सूखे मेवों और पारंपरिक खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि रमजान से...

रमजान के माह में अकीदतमंदों के इबादत का सिलसिला जारी है। लोग दुआ में मुल्क का अमन और चैन मांग रहे हैं। इस दौरान बाजारों में रौनक बढ़ गई है। हर दिन इफ्तार की तैयारियों के लिए खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में खासकर खाने-पीने की चीजों की मांग बढ़ गई है। लोग दिनभर रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार की तैयारियों में जुट जाते हैं। रमजान में फलों की मांग सबसे ज्यादा रहती है। इफ्तार में खजूर, केले, सेब, अंगूर और तरबूज जैसे फलों की खरीदारी तेजी से हो रही है। इसके अलावा सूखे मेवे, शर्बत और अन्य पारंपरिक खाद्य पदार्थों की भी जमकर बिक्री हो रही है। शहर के बाजारों में शाम होते ही रौनक बढ़ जाती है। सब्जी मंडी, फल बाजार और किराना दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। लोग रमजान के खास पकवानों के लिए मसाले, आटा, चने, दालें और डेयरी प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर रहे हैं। इफ्तार के दौरान पारंपरिक मिठाइयां और पकवान भी खास आकर्षण बने हुए हैं। हलवाई की दुकानों पर फेनी, जलेबी, गुलाब जामुन, और रसगुल्ले की बिक्री बढ़ गई है। साथ ही, समोसे, पकौड़े और दही-बड़े की दुकानों पर भी भीड़ लगी रहती है। बुधवार को रोजेदारों ने शाम होते ही इफ्तार किया। इफ्तार से पहले मस्जिदों और घरों में दुआएं मांगी गईं। इस दौरान रोजा खोलने के लिए खजूर और पानी का सेवन किया गया। फिर इफ्तार में तरह-तरह के व्यंजन शामिल किए गए। रमजान की खरीदारी से स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि रमजान के कारण खाद्य सामग्रियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और बाजारों में पहले से ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में ईद की तैयारियों के साथ बाजारों में और अधिक भीड़ देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।