Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलRam Leela Festival Gauri Worship and Janakpur Play Captivate Audience

जनकपुर पहुंचे राम व लक्ष्मण, सीता ने किया गौरी पूजन

नगर पंचायत गवां में रामलीला महोत्सव के चौथे दिन गौरी पूजन और जनकपुर वाटिका का मंचन किया गया। कलाकारों ने राजा दशरथ का निमंत्रण, गुरु विश्वामित्र का राम और लक्ष्मण के साथ जनकपुर पहुँचना, और अहिल्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 1 Oct 2024 08:46 PM
share Share

नगर पंचायत गवां की रामलीला महोत्सव के चौथे दिन गौरी पूजन तथा जनकपुर वाटिका की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने मंचन में दर्शाया कि राजा दशरथ का निमंत्रण पाने के बाद गुरु विश्वामित्र राम व लक्ष्मण को लेकर जनकपुर पहुंचते हैं, जहां वाटिका में राम को सीता देखती हैं फिर उनमें प्रभु के साथ करने की इच्छा जागृति होती है। श्रद्धालुओं ने जयश्री राम का उद्घोष करने से पूरा पंडाल गुंजायमान रहा। विश्वामित्र राम व लक्ष्मण को लेकर जनकपुर के लिए निकलते हैं। रास्ते मे उन्हें एक शिला दिखाई पड़ती है। तब वह शिला के बारे मुनि ने जानकारी हासिल करते हैं। तब उन्हे पता चलता है कि गौतम ऋषि की पत्नी हैं, जो शाप के कारण शिला बन गईं। चरण से स्पर्श करने भगवान राम अहिल्या का उद्धार करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें