चोरों ने रेलवे लाइन से पेंड्रोल क्लिप व लाइनर चोरी किए
Sambhal News - बिलारी संभल रेलवे मार्ग पर 16 मई की रात को चोरों ने 68 पेंड्रोल क्लिप और 50 लाइनर चुरा लिए। आरपीएफ ने घटना की जानकारी ली और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जेई पीडब्लूवाईवाई ने आरपीएफ को सूचना दी,...

बिलारी संभल रेलवे मार्ग पर किसी ने काफी संख्या में पेंड्रोल क्लिप व लाइनर चोरी कर लिए। आरपीएफ ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। आरपीएफ थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरों ने संभल बिलारी रेलवे मार्ग स्थित किलोमीटर 15 / 10 व 15 / 13 के बीच 16 मई की रात 68 पेंड्रोल क्लिप व 50 लाइनर चोरी कर लिए। इसकी सूचना जेई पीडब्लूवाईवाई अब्दुल कादिर ने आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ के उप निरीक्षक सत्येंद्र प्रजापति स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने वहाँ जाकर घटना की जानकारी ली और फोटोग्राफी कराई।
साथ ही आसपास कबाड़े की दुकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। चोरी की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ थाना आरपीएफ में दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।