कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के शुभारंभ पर हुई दौड़ प्रतियोगिता
Sambhal News - संभल के गुन्नौर के डीएवी इंटर कालेज में बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत गुन्नौर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के डा. शशिधर यादव, डा. दीपक यादव व...
संभल के गुन्नौर के डीएवी इंटर कालेज में बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत गुन्नौर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के डा. शशिधर यादव, डा. दीपक यादव व धर्मेन्द्र कुमार ने की।
धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है। इसका इलाज संभव है। शशिधर यादव ने बताया कि कुष्ठ रोग की दवा व इलाज सभी अस्पतालों में उपलब्ध है। इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शमीम प्रथम, योगेश द्वितीय व प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल में शामिल छात्रों को मुख्य अतिथि अमित यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार, चंद्रकेश यादव, प्रेमसिंह, सोनम कुमारी, रानू गुप्ता, रवि कुमार, प्रशांत कुमार,अतुल यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।