Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलProtests Erupt During Demolition Drive in Bahjoi Encroachers Challenge Authorities

नोकझोंक के बीच कहीं छोड़ा तो कहीं हटाया अतिक्रमण, 25 ने मांगी मोहलत

मंगलवार को बहजोई में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लोगों का विरोध देखने को मिला। ईदगाह से इसलामनगर चौराहा तक चलाए गए अभियान में अतिक्रमणकारियों ने तोड़फोड़ का विरोध किया। विरोध के कारण अभियान को आधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 19 Nov 2024 07:05 PM
share Share

मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। एनएच स्थित ईदगाह से इसलामनगर चौराहा तक चलाए गए अभियान में अतिक्रमणकारियों ने तोड़फोड़ का विरोध किया। इसके चलते लोगों और टीम के बीच नोकझोंक भी हुई। विरोध के चलते कई स्थानों पर अतिक्रमण को छोड़ दिया और अन्य स्थानों पर अतिक्रमण को हटवाया गया। लोगों को आक्रोशित होता देख पालिका की टीम ने आधा घंटे पहले ही अभियान को बंद कर दिया। विरोध करने वाले लोगों में 25 लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई। शहर को साफ-सुथरा और पानी निकासी के लिए नाले-नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को नेशनल हाइवे की एक लेन पर ईदगाह से इसलामनगर चौराहा तक अतिक्रमण हटवाया गया। बीच हाईवे से 55 फीट की जद में आए मकानों पर लाल निशान लगाए गए। इसके अलावा दुकानों व मकानों के आगे नालों तक बनाए गए पक्के चबूतरे समेत स्थाई बरामदे जेसीबी से ध्वस्त किए गए। इसलामनगर चौराहा से पहले अतिक्रमणकारियों ने पहले तो टीम का विरोध किया। लोगों की टीम से नोकझोंक भी हुई। कई लोगों ने अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई पर पक्षपात का आरोप लगाया। ईओ भूपराम वर्मा व अतिक्रमण प्रभारी कुलदीप यादव ने अपनी टीम व पुलिस फोर्स की मदद से चिन्हित 18 स्थानों से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण समेत सड़क किनारे रखे दो लकड़ी के खोखे हटवाए। ईओ ने बताया कि किसी के साथ भी पक्षपात करने का आरोप निराधार है। टीम बीच हाइवे से 55 फीट की जद में आने वाले प्रत्येक अतिक्रमण को हटवा रही है। कुछ जगह दो मंजिल मकान भी अतिक्रमण की जद में हैं। ऐसे मकान स्वामियों की ओर से समय मांगा गया है। इस पर 55 फीट तक निशान लगाकर स्वयं अतिक्रमण हटाए जाने को समय दिया गया है। यदि फिर भी स्थाई अतिक्रमण न हटाया गया तो, जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।

--

पक्षपात का आरोप लगा आक्रोशित हुए लोग

बहजोई। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन ईदगाह से इसलामनगर चौराहा तक अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इस दौरान टीम ने नाले के पीछे बने कई चबूतरों को तोड़ दिया तो, कहीं छोड़ दिया। इसको लेकर लोगों ने विरोध जताते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया। नोंकझोंक भी हुई। लोगों का कहना था कि टीम भेदभाव कर रही है। सभी के साथ समान भाव से कार्रवाई होनी चाहिए।

--

आज स्थगित रहेगा अभियान

बहजोई। ईओ भूपराम वर्मा ने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण बुधवार को अतिक्रमण अभियान स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिसफोर्स की मांग की गई है। इसलामनगर चौराहा पर कई बिल्डिंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटाने को लेकर लोग आक्रोशित हो रहे हैं। इस पर पहले मकानों को चिन्हित कर निशान लगाए जाएंगे। इसके बाद गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें