Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsProtest for Justice Anganwadi Workers Demand Action Against Accused in Burning Case

आंगबाड़ी कार्यकत्री को न्याय दिलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Sambhal News - सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं साहयिका वेलफेयर एसोसिएशन यूनिट संभल के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को जलाने के मामले में न्याय और आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 24 Sep 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on

आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं साहयिका वेल‌फेयर एसोसिएशन यूनिट संभल के पदाधिकारी सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचें, जहां उन्होंने एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को जलाने के विरोध में एसडीएम कार्यालय प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन की अध्यक्ष विनीता शर्मा के नेतृत्व में कार्यकत्री एसडीएम कार्यालय पर इक्कठा हुई। जहां उन्होंने एसडीएम विनय कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि नखासा थाना क्षेत्र के गांव पलथा निवासी एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 16 सितम्बर को जला दिया था। जबकि उसका आरोप ससुराल पक्ष पर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। जबकि पीड़िता दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच झुल रही है। उसके बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए और दोषियों को तत्काल जेल भेजा जाए। पीड़िता के उपचार के लिए सरकार आर्थिक मदद करें। जिससे उसका उपचार हो सके। इस दौरान गुलशन परवीन, गिजाला परवीन, तनवीर कौसर, स्नेहलता चौधरी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें