Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलProtest Against Non-Use of NCERT Books in Private Schools Intensifies

एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई कराने की मांग

निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई न कराने के विरोध में समाज हित संरक्षण समिति ने धरना दिया। समिति ने विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समिति ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 20 Aug 2024 07:22 PM
share Share

निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई न कराए जाने के विरोध में मंगलवार को समाज हित संरक्षण समिति के बैनर तले पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समिति ने विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समिति अध्यक्ष महंत भगवानदास शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष ने कहा कि शासनादेश के बावजूद निजी विद्यालयों में निजी प्रकाशकों की किताबों से पढ़ाई कराई जा रही है। जबकि, एनसीईआरटी की किताबें सस्ती व सुलभ हैं। कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पर ज्ञापन सौंपे गए हैं, लेकिन अभी तक ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि अब समाधान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। धरने पर जयपाल सिंह, ज्ञान प्रकाश शर्मा, सत्यदेव सिंह, खजान सिंह, हरकिशोर शर्मा, जोगेंद्र सिंह, संजीव कुमार, मनीष कुमार, जोगेंद्र शर्मा, चौधरी जयपाल सिंह, हरि सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें