Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsProtest Against Harassment of Traders Bike Rally and Symbolic Sit-in Held in Chandausi

व्यापारियों ने छापेमारी के खिलाफ निकाली बाइक रैली, दिया सांकेतिक धरना

Sambhal News - कैथल गेट की बारहसैनी धर्मशाला में व्यापारियों ने अधिकारियों के उत्पीड़न के खिलाफ बाइक रैली निकाली और धरना दिया। व्यापारियों का कहना है कि छापेमारी से भय का माहौल बना हुआ है और ऑनलाइन शॉपिंग के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 16 Oct 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

कैथल गेट की बारहसैनी धर्मशाला में बुधवार को हलवाई एसोसिएशन चन्दौसी व अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल, किराना व्यापार मंडल, घी व्यापारी इकटठे हुए। जहां प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में बाइक रैली निकाल कर फुब्बारे पर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा की जा रही छापेमारी से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। उसे ही तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सेम्पलिंग का हम कोई विरोध नही करते पर, समय उचित नही है। ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से पहले ही खुदरा व्यापार बंद होने की कगार पर है। ऊपर से अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष मन्तेश वार्ष्णेय ने कहा कि अगर अधिकारीयों ने अपना रवैया नहीं सुधारा और ऐसे ही व्यापारियों का उत्पीड़न करते रहे तो वह अपने साथियों के साथ धर्म परिवर्तन करने को मजबूर होंगे। युवा व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा। आज तो सांकेतिक धरना दिया गया है, अगर मासूम व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया तो वह संगठन के साथ भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। विरोध प्रदर्शन में जितेंद्र कुमार भल्लन, प्रेम ग्रोवर, प्रमोद गांधी, अंकुश अग्रवाल, कौशल कुमार, शाहआलम मंसूरी, दिलीप दादा, मनोज, प्रवीण, नवीन, कैलाश, अक्षय, सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अन्नू रतन, राहुल, हिमांशु, ऋषव रस्तोगी, मयंक वार्ष्णेय, चिंकल, निशान्त शर्मा, कैलाश हलवाई, राजेश कुमार, दया हलवाई आदि व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें