स्वामित्व योजना के तहत बांटे गए प्रॉपर्टी कार्ड
Sambhal News - फरीदपुर गांव सहित अन्य पंचायतों में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। ग्रामीणों को भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में प्रधान...
ब्लाक के फरीदपुर गांव सहित अन्य ग्राम पंचायतों में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को उनकी भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। फरीदपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में गुन्नौर के सप्लाई इंस्पेक्टर दीपक कुमार वास्तव, ग्राम प्रधान निशा यादव, और राशन विक्रेता अबिला देवी ने सहभागिता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना का शुभारंभ करते हुए एलईडी स्क्रीन पर इसका सीधा प्रसारण ग्रामीणों को दिखाया गया। इस दौरान अरुण यादव, वरुण यादव, बंटी यादव, मुकेश, जयप्रकाश, पप्पू उर्फ कालीचरण, छत्रपाल, एवरन, ऋषिपाल यादव, श्याम सुंदर, कल्लू यादव, अवनेश, रामनिवास, गोपाल शर्मा, राहुल शर्मा, और कुलपसिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।