जुमा साल में 52 बार, जबकि होली एक बार, रंगों से परहेज तो घर में रहें: सीओ
Sambhal News - सदर कोतवाली में शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के संभ्रांत लोग शामिल हुए। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली और जुमा एक ही दिन हैं, इसलिए सभी को मिलकर त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने धार्मिक सम्मान और...

सदर कोतवाली में शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के संभ्रांत लोग शामिल हुए। सीओ ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि सभी एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करें और इस वर्ष होली जुमा के दिन है। जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली एक बार आती है। इसलिए सभी मिलकर होली खेलें। अगर किसी की धार्मिक भावना आहत होती है तो वह उस दिन अपने बच्चों के साथ घर में रहें और बाहर न निकलें। गुरुवार को होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने आमजन से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सीओ ने कहा, कि अगर हम अपने धर्म का सम्मान करते हैं, तो हमें दूसरों के धर्म का भी सम्मान करना चाहिए। अल्लाह और भगवान एक ही हैं, जब यह सोच विकसित होगी, तब समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा। इस वर्ष जुमा और होली एक ही दिन हैं, जो एक संयोग मात्र है। उन्होंने सभी से मिलकर होली खेलने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि हिंदू-मुस्लिम सभी मिलकर होली खेलें, मेरे भी रंग डालो, मैं तुम्हारे रंग डालूं। सीओ ने यह भी कहा कि जिन लोगों को होली खेलनी हो, वे बाहर निकलें और प्रेमपूर्वक त्योहार मनाएं। वहीं, जो नहीं खेलना चाहते, वे अपने घर में रहें और अपने तरीके से दिन बिताएं। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ रहें और शांति बनाए रखें। बैठक के दौरान मौजूद लोगों से अनुरोध किया गया कि वे इस संदेश को दूसरों तक भी पहुंचाएं और आपसी सौहार्द को बनाए रखें, ताकि होली का पर्व प्रेम और खुशहाली के साथ संपन्न हो। बैठक में एसडीएम बंदना मिश्रा, कोतवाल अनुज तोमर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।