रिटायर्ड इंजीनियर की मौत ने खड़े किए कई सवाल? कोई नजदीकी तो नहीं
समाज हित संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपा, जिसमें निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक एनसीईआरटी की पुस्तकें न पढ़ाने की शिकायत की गई। उन्होंने स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई...
समाज हित संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मांग पत्र एसडीएम विनय कुमार मिश्र को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में जितने भी निजी स्कूल संचालित हैं। उनमें कक्षा एक से लेकर आठ तक एनसीईआरटी की पुस्तकें नहीं पढ़ाई जा रहीं हैं। इन स्कूलों में शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की जांच कर स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि असमोली के गांव बेला में के ग्राम प्रधान इस दौरान मंहत भगवानदास शर्मा, जयपाल सिंह, सत्यदेव सिंह, भोले सिंह त्यागी, ओमवीर सिंह, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, अमरपाल, परवेन्द्र, किशन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।