Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPreparations for Mahashivaratri Welcoming Devotees with Decorated Temples and Arrangements

महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, शिवभक्तों के स्वागत के लिए सजे मंदिर

Sambhal News - हरिद्वार से कांवड़ और गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों के स्वागत के लिए मंदिरों और गांवों में तैयारियाँ चल रही हैं। महाशिवरात्रि में अब मात्र दो दिन रह गए हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने और भंडारे की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 25 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, शिवभक्तों के स्वागत के लिए सजे मंदिर

संभल। हरिद्वार से कांवड़ व गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों का स्वागत करने के लिए मंदिरों और गांवों में तैयारियां जोरों पर हैं। महाशिवरात्रि में अब मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में जगह-जगह श्रद्धालुओं के ठहरने और भंडारे की व्यवस्था की जा रही है। जिसकों लेकर पंड़ाल व कांवड़ रखने के लिए बांस बल्लियां लगाई जा रही हैं। शिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिरों में विशेष साफ-सफाई की जा रही है। शिवालयों को फूलों, रोशनी और धार्मिक झंडों से सजाया जा रहा है। स्थानीय लोग और मंदिर प्रशासन मिलकर पंडाल लगा रहे हैं, ताकि आने वाले शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। गांवों और कस्बों में भी शिवभक्तों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। धर्मशालाओं, स्कूलों व मंदिरों के आस पास शिवभक्तों के रुकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। कई स्थानों पर भंडारों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं, जहां आने वाले कांवड़ियों और शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िए “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। गांवों में भी शिवभक्तों द्वारा भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें