Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलPreparation for Nipun Assessment Exam in District Schools on November 29-30

निपुण परीक्षा 29 व 30 नवंबर को, विद्यालयों में कराई जा रही तैयारी

जिले के परिषदीय विद्यालयों में निपुण असेसमेंट परीक्षा 29 और 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। शिक्षक छात्रों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास करा रहे हैं। परीक्षा का मूल्यांकन ऑनलाइन होगा और सभी शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 23 Nov 2024 07:13 PM
share Share

जिले के परिषदीय विद्यालयों में निपुण असेसमेंट परीक्षा कराए जाने के लिए तैयारियां की जा रही है। शिक्षक बोर्ड पर डाइंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास करा रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में निपुण परीक्षा 29 व 30 नवंबर को आयोजित होनी है। इसको लेकर शिक्षक व छात्र-छात्राएं इसकी तैयारियों में जुटे हैं। साथ ही बीएसए ने भी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से विद्यालयों में कराए जा रहे मॉक टेस्ट की नियमित रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1289 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें एक लाख 61 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा पा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के सीखने की क्षमता को आसान बनाने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। निपुण मिशन के तहत छात्र-छात्राओं को विशेष शिक्षण सामग्री से पढ़ाया जाता है। इसके अलावा विद्यालयों को निपुण लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा को भी निर्धारित किया गया है। इस साल निपुण असेसमेंट परीक्षा 29 व 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों की होनी है। परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट भरने के लिए कोई दिक्कत न हो, इसके लिए शिक्षक प्रतिदिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को समझा रहे हैं।

ऑनलाइन होगा मूल्यांकन

बहजोई। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का निपुण टेस्ट 29 नवंबर तथा कक्षा चार से आठ तक बच्चों का टेस्ट 30 नवंबर को होगा। दोनों दिन की परीक्षाओं का मूल्यांकन ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि निपुण एप को डाउनलोड कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को ओएमआर शीट के स्कैन करने की जानकारी दी जाए।

वर्जन-

जिले में 29 व 30 को निपुण परीक्षा होनी है। इसको लेकर सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को तैयारी कराई जा रही है। ओएमआर शीट भरने की जानकारी दी जा रही है, ताकि छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।

- अलका शर्मा, बीएसए, संभल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें