Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolling party reached four places including three gram panchayats today

तीन ग्राम पंचायतों समेत चार जगह मतदान आज, पहुंचीं पोलिंग पार्टी

Sambhal News - संभल जिले की तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद और क्षेत्र पंचायत के वार्ड में एक बूथ पर बीडीसी सदस्य पद के लिए रविवार को मतदान होगा। मतदान सामग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 8 May 2021 06:20 PM
share Share
Follow Us on

संभल/असमोली। हिन्दुस्तान संवाद

संभल जिले की तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद और क्षेत्र पंचायत के वार्ड में एक बूथ पर बीडीसी सदस्य पद के लिए रविवार को मतदान होगा। मतदान सामग्री लेने के बाद पोलिंग पार्टियां मतदान बूथों पर पहुंच गईं। मतदान से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं।

ग्राम पंचायत दबोई कला और सेमली में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत हो गई थी। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्ड 24 मंसूरमाफी के बूथ संख्या 153 में मतपत्र में चुनाव चिह्न कम पाया गया था। जिसकी वजह से तीनों स्थानों पर चुनाव रद्द किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन तीनों जगह मतदान के लिए नौ मई की तिथि तय की गई। मतदान कराने के लिए 10 पोलिंग पार्टियों में 40 कर्मचारी लगाए गए। इनमें सात पोलिंग पार्टियों को मतदान कराने की जिम्मेदारी की गई जबकि तीन पोलिंग पार्टी रिजर्व में रहेंगी। शनिवार को विकास खंड असमोली से पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री देने के बाद रवाना किया गया। पोलिंग पार्टी संबंधित मतदान बूथों पर पहुंच गईं। पंवासा ब्लाक के गांव हसनपुर मुनजब्ता में भी रविवार को मतदान होगा। यहां भी प्रधान प्रत्याशी की मौत हो गई थी। सभी मतदान बूथों पर बैरिकेडिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें