Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Unveils Bike Theft Case in Haradaspur Two Arrested One Fleeing

बाइक लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, तीसरा फरार

Sambhal News - पुलिस ने हरदासपुर मोड़ पर नौ मार्च को हुई बाइक लूट का खुलासा किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटी गई मोटर साइकिल बरामद की गई है। तीसरा आरोपी फरार है। पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 16 March 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
बाइक लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, तीसरा फरार

थाना रजपुरा क्षेत्र के हरदासपुर मोड़ पर नौ मार्च को हुई बाइक लूट की घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोटर साइकिल बरामद कर ली है, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। जबकि पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। घटना के खुलासे की दिलचस्प बात है कि पुलिस ने गवां से गजरौला तक करीब 70 किमी में लगे 150 सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों का पीछा करते हुए उन तक पहुंची। पुलिस का यह प्रयास चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव हरदाससपुर निवासी संजीव शर्मा पुत्र चन्द्रपाल शर्मा 9 मार्च को बाइक से अमोघ एनर्जी स्टेशन बबराला रोड गवां से नौकरी कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह हरदासपुर मोड़ पर पहुंचा तभी तीन बाइक सवारों ने बाइक के आगे लगाकर रोक लिया और मारपीट कर बाइक लूटकर फारर हो गए थे। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए गवां से लेकर गजरौला तक 150 सीसीटीवी कैमरों खंगाल डाले। शनिवार को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि लूटी गई बाइक के साथ आरोपी परतापुर चौराहा बहजोई रोड पर मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो आरोपियों धर्मेंद्र पुत्र छुट्टन, सुधीर पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम काकाठेर थाना गजरौला जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया। जबिक बाइक सवार तीसरा आरोपी ओमदत्त पुत्र बब्लू निवासी काकाठेर मौके देकर जंगल के रास्ते से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट बदल दी थी और पहचान छुपाने के लिए उस पर स्टीकर भी चिपका दिए थे। पुलिस ने दोनो आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।