Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलPolice Uncovers Interstate Motorcycle Theft Gang Arrests Five Members

पांच अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाइकें बरामद

पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें दस चोरी की बाइकों के साथ पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का सरगना आदित्य यादव है, जो दिल्ली और मंडल के अन्य जनपदों से बाइक चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 23 Nov 2024 06:52 PM
share Share

पुलिस ने चोरी की दस बाइकों के साथ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को जिलाधिकारी डा़ राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटना का खुलासा किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। क्षेत्र में काफी समय से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। बाइक चोरों को पकड़ने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थी। शनिवार को पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी। कोतवाली पुलिस 23 नवंबर की सुबह करेली रोड पर वाहन चेकिंग व अपराधों तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान उसे शराब के ठेके के पीछे बंद पड़े भटटे पर हलचल सुनाई दी। पुलिस वहां पहुंची तो युवक वहां से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस पांच युवकों को पकड़ कोतवाल पकड़ कर ले आई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सचिन निवासी गांव दिनौरा थाना धनारी, अरुण कुमार निवासी मोहल्ला प्रेमनगर कोतवाली चन्दौसी, आदित्य यादव हाल निवासी प्रेमनगर कोतवाली चन्दौसी, मूल निवासी प्रीत विहार बैंक कालोनी थाना मझोला मुरादबाद, संजीव निवासी गांव आरीखेड़ा थाना बिलारी मुरादाबाद, पवन निवासी चामुंडा के पीछे गली नंबर एक थाना पकवाड़ा जनपद मुरादाबाद बताया। इनकी निशानदेही पर पुलिस विभिन्न प्रकार की दस चोरी की मोटर साइिकलें बरामद की गई हैं। घटना का खुलासा जिलाधिकारी डा़ राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के मौजूदगी में किया गया।

आदित्य यादव है गिरोह का सरगना

पुलिस अधीक्षक ने बताया यह गिरोह दिल्ली के अलावा मंडल के जनपदों से बाइक चोरी किया करता है। गिरोह का सरगना आदित्य यादव है। इस गिरोह के पास चोरी की दस बाइकें बरामद की गई है। गिरोह चेसिस नंबर बदलकर, मिटाकर अथवा नंबर प्लेट बदलकर बाइकें बेचता था। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें