Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Struggle to Capture 74 Rioters Despite Viral Posters in Sambal Violence Case

11 दिन बीते, चस्पा 74 उपद्रवियों में से एक को भी नहीं पकड़ पाई पुलिस

Sambhal News - संभल में हुई हिंसा के 11 दिन बाद भी पुलिस 74 उपद्रवियों को पकड़ने में असफल रही है, जिनके पोस्टर चस्पा किए गए थे। 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
11 दिन बीते, चस्पा 74 उपद्रवियों में से एक को भी नहीं पकड़ पाई पुलिस

संभल। संभल हिंसा में शामिल 74 उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक पहचान कराकर इनमें से एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। दीवारों पर चस्पा पोस्टरों के फोटो तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की सिरदर्दी बढ़ गई है। पुलिस की टीमें गिरफ्तारी तो दूर सभी आरोपियों के नाम और पते की नहीं ढूंढ पाई हैं। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हिंसा में शामिल 80 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। छह मुकदमों में 215 लोगों के खिलाफ चार्टशीट भी कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। वहीं सीसीटीवी और वीडियो फुटेज में पथराव और आगजनी करते दिख रहे आरोपियों के फोटो भी पोस्टर चस्पा कर सार्वजनिक कर दिए गए हैं। 14 फरवरी को शाही जामा मस्जिद की दीवार पर 74 उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए गए थे। एकता पुलिस चौकी की दीवार पर भी उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पुलिस को उम्मीद थी कि पोस्टर चस्पा होने के बाद उपद्रवियों के नाम व पते आसानी से मिल जाएंगे और आरोपियों को आसानी से गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन यह सब इतना सरल नहीं हुआ। पुलिस को पोस्टर चस्पा किए 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस ने जिन आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं, उनकी पहचान कराकर एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सूत्रों की मानें, तो अधिकांश आरोपी शहर से बाहर हैं और दूसरे स्थानों पर रहकर रोजी रोजगार में जुट गए हैं। वहीं एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि जिन आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं, उनमें से कुछ की पहचान हो गई है और पुलिस टीम उनकी लोकेशन ट्रेस कर पकड़ने के प्रयास में लगी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें