Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Station Solution Day Held Across District Grievances Addressed

संभल के ऐतिहासिक तीर्थों व कूपों का होगा पुनर्जागरण

Sambhal News - शनिवार को जिलेभर के थानों में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। थाना प्रभारियों ने शिकायतों को सुना और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर निस्तारित किया। सदर कोतवाली, नखासा, असमोली और अन्य थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 12 Jan 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on

जिलेभर के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें थाना प्रभारियों ने शिकायतों को सुना और राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मिलकर निस्तारित किया। शनिवार को थाना समाधान दिवस जनपद के सभी थानों में आयोजित हुआ। सदर कोतवाली में कोतवाल अनुज तोमर ने शिकायतों को सुना। यहां तीन लोग राजस्व संबंधी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। नखासा कोतवाली में कोतवाल गजेंद्र सिंह ने शिकायतों को सुना। दो शिकायत आईं, जिनमें से एक मौके पर ही निस्तारित कर दी गई। असमोली थाने में थाना प्रभारी योगेश कुमार ने समस्याएं सुनीं और तीन में से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। इसी तरह हजरतनगर गढ़ी, कैलादेवी, ऐचोड़ा कंबोह, रजपुरा, जुनावई, गुन्नौर समेत सभी थानों में समाधान दिवस में शिकायतों को सुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें