Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Seize Loudspeaker from Mosque for Noise Pollution in Punjabiyan Area

मस्जिद पर तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर को पुलिस ने किया जब्त, रिपोर्ट

Sambhal News - कोतवाली के मोहल्ला पंजाबियान में एक मस्जिद पर लाउडस्पीकर तेज आवाज में बज रहा था। पुलिस ने लाउडस्पीकर को जब्त कर इमाम हाफिज शकील शमसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण के कारण की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 10 March 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
मस्जिद पर तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर को पुलिस ने किया जब्त, रिपोर्ट

कोतवाली के मोहल्ला पंजाबियान में एक मस्जिद पर निर्धारित आवाज से तेज आवास में लाउडस्पीकर बज रहा था। पुलिस ने लाउडस्पीकर को जब्त कर संबंधित इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शनिवार की रात आरक्षी जितेंद्र कुमार व अरूण कुमार के साथ गश्त करते हुए मोहल्ला पंजाबियान पहुंचे मोहल्ले में स्थित मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शमसी द्वारा लाउडस्पीकर पर ऊंची आवाज में अजान लगाई जा रही थी। जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। शासन द्वारा निर्धारित आवाज से तेज आवाज होने पर लाउडस्पीकर को जब्त कर पुलिस कोतवाली ले आई। पुलिस की ओर से आरोपी इमाम के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि लाउडस्पीकर जब्त कर आरोपी इमाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।