हत्या का झूठी सूचना देने में एक गिरफ्तार
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के सुनवर सराय गांव में एक जमीनी विवाद के चलते दिनेश ने पुलिस को सूचित किया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडों से हो रही मारपीट को...

धनारी थाना क्षेत्र के गांव सुनवर सराय में दिनेश पुत्र अशर्फी ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों द्वारा मेरे भाई की गत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा तो दोनों पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में लाठी डंडों से मारपीट कर रहे थे। पुलिस को आता देख कुछ लोग आग लगाकर मौके से फरार हो गए। आग से गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। मामले की जांच करने पर झूठी पाई गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
रविवार को वांछित राकेश को खलीलपुर तिराहा से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।