Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Report Filed Against Four for Assault in Anandpur Village

मारपीट के मामले में चार पर रिपोर्ट दर्ज

Sambhal News - मारपीट के मामले में चार पर रिपोर्ट दर्जबहजोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदपुर में गाली-गलौच का विरोध करने पर की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लो

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 4 Nov 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदपुर में गाली-गलौच का विरोध करने पर की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव आनंदपुर निवासी कल्लू पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2 नवंबर की शाम वह व उसका भाई सतेंद्र गांव में अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी गांव के ही कुछ लोग आए और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके व भाई के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। लोगों को आता देख हमलावर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के ही पप्पू, उमेश, सतेंद्र व लवकुश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें