Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice hardened at counting places but people forgot the Kovid protocol

मतगणना स्थलों पर सख्त हुई पुलिस मगर कोविड प्रोटोकाल भूले लोग

Sambhal News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं हो सका। मतगणना स्थलों के बाहर कर्फ्यू के बावजूद भीड़ जमा रही। कहीं पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 2 May 2021 06:31 PM
share Share
Follow Us on

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं हो सका। मतगणना स्थलों के बाहर कर्फ्यू के बावजूद भीड़ जमा रही। कहीं पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया तो लोग कुछ देर बाद फिर से मतगणना स्थल के आसपास पहुंच गए। जबकि कहीं पुलिस की सख्ती के बावजूद भीड़ नहीं हट सकी। मतगणना स्थल पर पुलिस थक हारकर बैठी भी नजर आई। हिन्दुस्तान ने मतगणना स्थलों पर पड़ताल की तो यही नजारे देखने के लिए मिले। लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दी। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं।

संभल मंडी समिति : पुलिस ने दौड़ाई भीड़

संभल। मंडी समिति गेट के बाहर तमाम लोग जमा होने लगे। पुलिस ने हालात देखे तो सख्ती शुरु कर दी। पुलिस ने लोगों की भीड़ को दौड़ा लिया। कुछ लोगों पर लाठी भी पड़ी। कुछ समय के लिए लोग मान गए लेकिन फिर से मतगणना स्थल के बाहर जमा होने लगे। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी रही। मतगणना स्थल के बाहर तमाम निजी वाहन खड़े रहे।

असमोली इंटर कालेज : पुलिस ने की सख्ती

संभल। असमोली में किसान इंटर कालेज मतगणना स्थल के बाहर सुबह से लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। तब पुलिस ने लोगों को दौड़ाना शुरु किया। हिदायत दी कि मतगणना केंद्र के आसपास न रहें। यहां दोपहर तक लोग मतगणना केंद्र के पास नहीं आए लेकिन दूर खड़े रहने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया।

मंडी समिति बबराला : भीड़ का माहौल

संभल। मंडी समिति बबराला पर प्रत्याशियों के समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा है। लोग कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भूल गए हैं। हालांकि पुलिस ने सुबह के वक्त सख्ती की। जब लोग नहीं माने तो पुलिस भी थक हारकर बैठ गई। यहां लोगों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया।

इंटर कालेज पंवासा : सोशल डिस्टेंसिंग फेल

संभल। पंडित रामप्रसाद जनता इंटर कालेज पंवासा के बाहर सुबह से शाम तक भीड़ का माहौल बना रहा। सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से फेल नजर आई। पुलिस ने भीड़ को मतगणना स्थल के पास से हट जाने के लिए कहा लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस की मौजूदगी में लोग आसपास मंडराते रहे।

स्टेट वेयर हाउस बहजोई : सख्त हुई पुलिस

संभल। स्टेट वेयर हाउस बहजोई पर सुबह से ही पुलिस ने सख्ती शुरु कर दी। पुलिस ने साफ कहा कि मतगणना स्थल के आसपास लोग जमा न हों। पुलिस की सख्ती की वजह से लोग सहमे। दूर खड़े होकर इंतजार करने लगे लेकिन कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें