Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलPolice Family Counseling Center Resolves 13 Couples Issues

पुलिस लाइन में काउंसिलिंग कर 13 जोड़े मिलाए

शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक हुई। इस बैठक में 13 जोड़ों को मिलाया गया और 137 पत्रावलियों में से 65 का निस्तारण किया गया। काउंसलिंग के दौरान 52 मामलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 23 Nov 2024 07:32 PM
share Share

रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक हुई। सुबह साढ़े दस बजे करीब महिला सेल प्रभारी निरीक्षक पूनम आनंद की देखरेख में शुरू हुई बैठक में काउंसिलिंग कर 13 जोड़ों को मिलाया गया। काउंसलर लवमोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान 137 पत्रावलियों पर सुनवाई करते हुए 65 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। इसमें 13 जोड़ों के बीच काउंसिलिंग कर आपस में मिलाया गया। वहीं, 52 मामलों में आवेदकों की ओर से बल न देने तथा न्यायालयों में विचाराधीन होने पर बंद करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान काउंसलर पूनम अरोरा, कंचन माहेश्वरी, बबीता शर्मा, सीमा आर्य, श्वेता गुप्ता समेत कांस्टेबिल रश्मि गहलोत, शहजाद मलिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें