Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलPolice Enhance Security at Historical Mosque Amid Controversy

जामा मस्जिद पर बढ़ी सुरक्षा, सीसीटीवी से निगरानी शुरू

शहर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे के बाद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मस्जिद परिसर में चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 23 Nov 2024 07:36 PM
share Share

शहर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। हालात को देखते हुए शनिवार को मस्जिद परिसर के दोनों ओर चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग कोतवाली में स्थापित डीवीआर से जुड़ी हुई है। वहां से इन कैमरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। मस्जिद को लेकर हाल में किए गए दावे और सर्वे के बाद स्थानीय प्रशासन ने मस्जिद की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कदम उठाए हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि क्षेत्र में किसी तरह का तनाव न बढ़े और शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी तेज कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें