वायरल वीडियो : बिजली चोरी की तो न बनेगा पासपोर्ट और न ही लगेगी नौकरी
Sambhal News - दीपा सराय चौक में पुलिस बिजली चोरी करने वालों पर सख्ती कर रही है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चोरों को चेतावनी दी है कि वे कनेक्शन लें और समय पर बिल भरें, अन्यथा उनके वीजा और नौकरी पर असर पड़ेगा। एसपी...

दीपा सराय चौक क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों पर पुलिस सख्ती दिखा रही है। एसपी ने बिजली चोरों को चेतावनी दी है कि वह कनेक्शन ले लें और समय पर बिल भरे। अगर बिजली चोरी की और बिजली विभाग के कर्मचारी से कुछ कहा तो न तो वीजा बनेगा और न ही वह विदेश जा सकेंगे, यहां तक की नौकरी तक नहीं लगेगी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी ने डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के साथ बुधवार को अतिक्रमण चिन्हित करने और अपराधियों के घरों में सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान दीपा सराय चौक में अतिक्रमण कर बिजली के पोल को दुकान के अंदर कर लेने के मामले में एसपी ने एसडीओ संतोष कुमार त्रिपाठी से पूछा तो लाइनमैन बोला कि बिजली चैकिंग करें, तो यहां के लोग देख लेने की धमकी देते हैं। जिस पर एसपी ने लाइनमैन से कहा कि बताओ कौन देता है देख लेने की धमकी, किसी एक का नाम बताओ। तभी एसपी ने एसडीआम से कहा कि यहां बड़े स्तर पर बिजली चोरी हो रही है। फिर विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा? एसपी ने एसडीओ से कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर एक्शन लीजिए। अगर कहीं भी कोई समस्या आ रही है तो उन्हें बताइए। एसपी ने बिजली चोरों को चेताते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगवा लें और समय पर बिजली का बिल भरे। अगर बिजली चोरी करेंगे तो न तो बिजली चोरी करने वालों का वीजा बनेगा और न ही वह विदेश जा सकेंगे। यही नहीं नौकरी भी नहीं लगेगी और न ही वह कहीं काम करने के लायक रहेंगे और बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को कुछ भी बोला तो उसकी खैर नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।