Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Collaborates with Religious Leaders for Peaceful Mahashivratri Holi and Ramadan in Sambhal City

आगामी पर्वों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

Sambhal News - सुरक्षा के लिए संवेदनशील संभल शहर में महाशिवरात्रि, होली और रमजान पर्वों को शांति से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। डीएम और एसपी ने धर्मगुरुओं और अधिकारियों के साथ बैठक की, जहाँ सौहार्दपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
आगामी पर्वों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील संभल शहर में महाशिवरात्रि पर्व, होली और रमजान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। डीएम-एसपी ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी पर्वों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। तहसील सभागार में शुक्रवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों और कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र से आये प्रमुख सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों के साथ वार्ता की गई। आगामी त्योहार (महाशिवरात्रि, रमजान, होली) को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाए जाने, किसी नई परंपरा के नहीं डाले जाने, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया और किसी घटना के होने की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दिए जाने और पुलिस- प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, एसडीएम बंदना मिश्रा और सभीक्षेत्राधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें