पुलिस ने टैक्स चोरी के शक में पकड़ी मैंथा तेल भरी स्कार्पियो
संभल कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिलने पर पुलिस ने टैक्स चोरी के शक में मैंथा तेल की कैनों से भरी स्कार्पियों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्कार्पियों वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर...
संभल कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिलने पर पुलिस ने टैक्स चोरी के शक में मैंथा तेल की कैनों से भरी स्कार्पियों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्कार्पियों वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दी। वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।
थाना पुलिस को रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली कि गवां की ओर से मैंथा तेल की कैनों से भरी स्कार्पियों को संभल लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर चौधरी सराय चौकी पुलिस सक्रिय हो गई और चैकिंग शुरु कर दी। पुलिस ने गवां मार्ग की ओर से आ रही स्कार्पियों को रुकवाकर देखा तो उसमें मैंथा तेल से भरी आठ कैन रखी हुई थीं। पुलिस ने स्कार्पियों चालक से मैंथा तेल के बारे में पूछताछ की तो चालक कोई साक्ष्य नहीं दिखा पाया। पुलिस ने वाणिज्यकर विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पर वाणिज्यकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरु कर दी। कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कार्पियों में मैंथा तेल से भरी आठ कैन रखी हुई हैं। जिनमें करीब तीन कुंतल मैंथा तेल होगा। बबराला निवासी चालक बब्लू से पूछताछ की लेकिन वह कोई कागज नहीं दिखा पाया। इस पर पर वाणिज्यकर विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है। वाणिज्यकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।