Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलPolice caught Mantha oil filled Scorpio on suspicion of tax evasion

पुलिस ने टैक्स चोरी के शक में पकड़ी मैंथा तेल भरी स्कार्पियो

संभल कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिलने पर पुलिस ने टैक्स चोरी के शक में मैंथा तेल की कैनों से भरी स्कार्पियों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्कार्पियों वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 22 Sep 2019 11:57 PM
share Share

संभल कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिलने पर पुलिस ने टैक्स चोरी के शक में मैंथा तेल की कैनों से भरी स्कार्पियों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्कार्पियों वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दी। वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

थाना पुलिस को रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली कि गवां की ओर से मैंथा तेल की कैनों से भरी स्कार्पियों को संभल लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर चौधरी सराय चौकी पुलिस सक्रिय हो गई और चैकिंग शुरु कर दी। पुलिस ने गवां मार्ग की ओर से आ रही स्कार्पियों को रुकवाकर देखा तो उसमें मैंथा तेल से भरी आठ कैन रखी हुई थीं। पुलिस ने स्कार्पियों चालक से मैंथा तेल के बारे में पूछताछ की तो चालक कोई साक्ष्य नहीं दिखा पाया। पुलिस ने वाणिज्यकर विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पर वाणिज्यकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरु कर दी। कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कार्पियों में मैंथा तेल से भरी आठ कैन रखी हुई हैं। जिनमें करीब तीन कुंतल मैंथा तेल होगा। बबराला निवासी चालक बब्लू से पूछताछ की लेकिन वह कोई कागज नहीं दिखा पाया। इस पर पर वाणिज्यकर विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है। वाणिज्यकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें