Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Arrests Member of Fake Insurance Fraud Gang in Muradabad

फर्जी बीमा पालिसी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Sambhal News - थाना कुढफतेहगढ़ ने एक फर्जी बीमा गिरोह के सदस्य नरेश को गिरफ्तार किया है। मीरावती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति की बीमारी के दौरान नरेश और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उसके खाते से बीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 28 Feb 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी बीमा पालिसी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

थाना कुढफतेहगढ़ ने फर्जी बीमा कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। थाना कुढफतेहगढ़ के गांव गुरगांव निवासी मीरावती पत्नी सुदामा ने 20 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके पति सुदामा की बीमारी के दौरान उनका बीमा कराने के लिए नरेश पुत्र लाखन निवासी मोहल्ला बाजार पश्चितमी ईदगाह कस्बा व थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद कुछ लोगों के साथ उनके घर पर आया था। वह आवश्यक लिखित कार्रवाई करके बीमा कर ले गए। सुदामा की मृत्यु के बाद आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर और फर्जी हस्ताक्षर कर मीरावती के खाते से बीमे की धनराशि निकाल ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुरुवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी नरेश को स्योडारा से बेरनी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें