Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Arrest Two Wanted Criminals in Car Theft Case Including Main Accused Rakesh

कार चोरी मामले में सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Sambhal News - कोतवाली पुलिस ने कार चोरी मामले में मुख्य आरोपी राकेश उर्फ बकरा और उसके साथी ब्रिजेश उर्फ बृजेश को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने कई कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन्हें गुन्नौर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 17 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली पुलिस ने कार चोरी मामले में मुख्य आरोपी समेत दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी राकेश उर्फ बकरा और उसका साथी ब्रिजेश उर्फ बृजेश शामिल हैं। कोतवाली के कार्यवाहक निरीक्षक नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि राकेश उर्फ बकरा, जो कि मीरपुर जरारा थाना अरनिया, जिला बुलंदशहर का निवासी है और हाल ही में अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली में रह रहा था, कार चोरी के मामले का मुख्य सरगना था। उसका साथी ब्रिजेश उर्फ बृजेश, जो गांव महमूदपुर, थाना गोधा, जनपद अलीगढ़ का निवासी है, भी इन आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल बलवंत और कांस्टेबल स्वयंप्रकाश की टीम ने दोनों आरोपियों को गुन्नौर नगर के नरोरा रोड स्थित ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने बबराला और नगर क्षेत्र में कई कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 4,000 रुपये की राशि भी बरामद की गई, जो वे चोरी से अर्जित कर रहे थे। राकेश उर्फ बकरा, जो मुख्य आरोपी था, अन्य अपराधियों से पैसे लेकर कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रिमांड हेतु न्यायालय भेज दिया गया है, और पुलिस अब उनकी अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें