बुलेरो पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Sambhal News - बीते दिनों खाटू श्याम मंदिर के निकट बुलेरो सवार लोगों पर हुए हमले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रेहान, जाहिद और अमन शामिल हैं। घटना 28 दिसंबर को हुई थी, जिसमें दो लोग...
बीते दिनों संभल-बहजोई मार्ग पर खाटू श्याम मंदिर के निकट बुलेरो सवार लोगों पर हमला व फायरिंग करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे करीब उप निरीक्षक संजय शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर चितौरा रोड से आरोपी रेहान व जाहिद निवासी बहजोई तथा अमन शर्मा निवासी गांव पाठकपुर कोतवाली बहजोई को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि फरार नामजद आरोपी गुलाम की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। पकड़े गए तीनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि 28 दिसंबर को संभल-बहजोई रोड पर खाटूश्याम मंदिर के निकट बुलेरो में सवार कुछ लोगों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की गई थी। इसमें बुलेरो सवार नितिन व सचिन निवासी गांव पतरौआ कोतवाली चन्दौसी घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।