गेंहूं की फसल जोतकर की नष्ट, मुकदमा
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव में एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके गेंहू की फसल को सुनवर सराय के चार लोगों ने नष्ट कर दिया। 24 दिसंबर की रात को यह घटना हुई, जिसके बाद महिला को जान से मारने...
धनारी थाना क्षेत्र के गांव बाजपुर निवासी महिला की गेंहूं की फसल जोतकर नष्ट करने के मामले में पुलिस ने सुनवर सराय निवासी पिता व उसके चार बेटों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। धनारी थाना क्षेत्र के गांव बाजपुर निवासी अमरवती पत्नी हरिशंकर ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी जमीन पहाड़पुर में है। जिसमें उसने गेंहूं कि फसल बोई थी। बीती 24 दिसंबर की रात को थाना क्षेत्र के ही गांव सुनवर सराय निवासी हरि सिंह उसके पुत्र कल्लू डालचंद मदन व विजय सिंह ने जोतकर नष्ट कर दी। जब सुबह शिकायत की तभी सभी लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना पुलिस ने हरि सिंह पुत्र गंगाराम, कल्लू डालचंद मदन व विजयसिंह पुत्र हरिसिंह निवासी सुनवर सराय के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।