Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPM Modi Launches 19th Installment of PM Kisan Samman Nidhi Scheme for Farmers in Bihar

जिले में तीन लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ

Sambhal News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 19वीं किस्त की राशि दी। जनपद सम्भल के 3,14,080 किसानों के खातों में 62 करोड़ 81 लाख 60 हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 25 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
जिले में तीन लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ

संभल। बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को 19वीं किस्त की सौगात दी। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस ऐतिहासिक घोषणा का सजीव प्रसारण देखा गया। कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जनपद सम्भल के 3,14,080 किसानों के बैंक खातों में 62 करोड़ 81 लाख 60 हजार रुपये की धनराशि सीधे ट्रांसफर की गई है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 20 उत्कृष्ट एवं प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, प्रत्येक विकासखंड स्तर पर भी 10-10 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि 3 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर कुल 1.80 लाख रुपये की लागत में से 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जिससे किसानों को केवल 72 हजार रुपये ही देने होंगे। इससे बिजली बिल में भी कमी आएगी। डीएम ने बताया कि जनपद में फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत किसानों के नाम और रिकॉर्ड को सही किया जाएगा, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। शिक्षित किसानों के लिए मार्कशीट और अशिक्षित किसानों के लिए आधार कार्ड में अंकित नाम को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. नत्थू सिंह राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा राजू राणा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ चंद्र पाल गुप्ता समेत विभिन्न अधिकारी और लगभग 200 किसान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें