सिरसी की कबूतर प्रतियोगिता में फैजी अब्बास रहे विजेता
सिरसी, संवाददाता। सिरसी में आयोजित कबूतर प्रतियोगिता में फैजी अब्बास के कबूतरों ने सबसे अधिक समय तक उड़ान भरकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगित
सिरसी में आयोजित कबूतर प्रतियोगिता में फैजी अब्बास के कबूतरों ने सबसे अधिक समय तक उड़ान भरकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से प्रत्येक टीम में 41 कबूतर शामिल थे। कबूतरों के उड़ने का समय सुबह साढ़े छह बजे निर्धारित था और सभी टीमों ने समय पर कबूतर उड़ाए। प्रतियोगिता में तौहीद, जीशान, अमजद, इक़्तेदार, फहीम जैसी टीमों ने भी हिस्सा लिया। सिरसी में कबूतर उड़ाने की परंपरा सौ साल से भी ज्यादा पुरानी है। कबूतर पालना और उड़ाना यहां के लोगों का प्रिय शौक है। वर्तमान में सिरसी में 100 से अधिक लोग कबूतर पालते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।