पतंजलि परिवार के सदस्यों ने खेली फूलों की होली
Sambhal News - पतंजलि परिवार ने आर्य समाज मोहल्ला ठेर में रविवार को योग कक्षा के बाद होली मिलन कार्यक्रम मनाया। योग साधकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और फूलों की वर्षा की। कुलदीप ऐरन ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला।...

पतंजलि परिवार की ओर से शहर के आर्य समाज मोहल्ला ठेर में रविवार सुबह योग कक्षा के बाद होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। पतंजलि परिवार से जुड़े योग साधकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और फूलों की वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पतंजलि उत्तर प्रदेश पश्चिम के राज्य संवाद प्रभारी कुलदीप ऐरन ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली का त्यौहार समरसता का त्यौहार है। इसमें कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता, सभी एक रंग में रंग जाते हैं। होली पर होलिका दहन हमें बताता है कि हमें अपने अंदर के अहंकार की होली को जलाना है यही सच्चे अर्थों में होली मनाना है। संजय देओल ने हास्य व्यंग सुनाकर सभी को लोटपोट कर दिया। मधु गुप्ता, रितु रस्तोगी, रुचि अग्रवाल, मुदिता गुप्ता, प्रीति देवल ने संयुक्त रूप से आई ब्रज में होली मेरे रसिया गीत.... गाकर होली के माहौल को और होली मय बना दिया। संचालन प्रीति देओल और मुदिता गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता भूरेलाल ने की। कार्यक्रम में उमेश वर्ग, गुलशन, अनुज गुप्ता, नलिन वर्मा, दीनू अग्रवाल, अजय रस्तोगी, सचिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, विकास वर्मा,राहुल वर्मा,अशोक गुप्ता, हरनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।