Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPanchayat election will be possible Rasgulla-Emrati is being distributed to women voters and liquor is being distributed to men

पंचायत चुनाव संभल : महिलाओं वोटरों को रसगुल्ला-इमरती तो पुरूषों को बांटी जा रही शराब

Sambhal News - पंचायत चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए दावेदार हर जतन कर रहे हैं। पुलिस की आंखों में धूल झोंककर महिलाओं को रसगुल्ला और इमरती बांटी जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 10 April 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

पंचायत चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए दावेदार हर जतन कर रहे हैं। पुलिस की आंखों में धूल झोंककर महिलाओं को रसगुल्ला और इमरती बांटी जा रही हैं तो पुरूषों के लिए शराब परोसी जा रही है। इतना ही नहीं शराब पिलाने के बाद डिनर भी दावेदार ही करा रहे हैं। हालांकि पुलिस की वोटरों को लुभाने वाले दावेदारों पर पैनी नजर है। पुलिस कई मामलों में कार्रवाई कर भी चुकी है लेकिन उसके बाद भी वोटरों को लुभावने प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने का सिलसिला थम नहीं पा रहा है।

गांव की सरकार चुनने का समय नजदीक आ गया है। जिले में बड़ी संख्या में ऐसे गांव हैं। जहां ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप विकास नहीं हुआ। अब ग्रामीण गांव के लोगों के सामने विकास कराने वाले प्रत्याशी को प्रधान बनाने का मौका है लेकिन पूर्व में प्रधान रहे चुके लोग और प्रधान बनने की इच्छा मन में संजोए बैठे लोग वोटरों को अपने पक्ष में करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। प्रत्याशी महिला वोटरों को लुभाने के लिए रसगुल्ले और इमरती बंटवा रहे हैं जबकि पुरूषों के लिए गांव-गांव शराब परोसी जा रही है। शराब पिलाने के बाद वोटरों के डिनर की व्यवस्था भी चुनाव लड़ रहे दावेदार ही कर रहे हैं। पुलिस वोटरों को लुभाने के लिए सामग्री बांटने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है लेकिन उसके बाद भी गांव-गांव मिठाई से लेकर शराब तक बांटी जा रही है।

रसगुल्ले-इमरती जब्त कर हो चुकी है कार्रवाई

संभल। हयातनगर थाना पुलिस गांव कैली पतरासी से रसगुल्ले जब्त कर चुकी है। वहीं नखासा पुलिस ने गांव बराही में वोटरों के लिए बांटी जा रहीं इमरती पकड़ी थीं। रसगुल्ले और इमरती बांटने वालों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने नूरियो सराय व रजपुरा पुलिस ने गांव हरदासपुर में दावत करने के लिए भीड़ जुटाई थी। इन मामलों में भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है लेकिन उसके बाद भी यह सिलसिला नहीं थम रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें