Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOxygen line will be set up in four health centers to save lives

जिंदगियां बचाने को चार स्वास्थ्य केंद्रों में बिछेगी आक्सीजन लाइन

Sambhal News - कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले ऑक्सीजन के अभाव में जिंदगी की जंग लड़ने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रामीण इलाकों में भी जल्द ही मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 8 May 2021 05:51 PM
share Share
Follow Us on

संभल। गौरव वर्मा

कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले ऑक्सीजन के अभाव में जिंदगी की जंग लड़ने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। ग्रामीण इलाकों में भी जल्द ही मरीजों को प्राणवायु का इंतजाम हो जाएगा। तीन ऑक्सीजन जेनरेटर मिलने के इंतजार के बीच स्वास्थ्य महकमे ने चार स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का खाका खींचा है। करीब 1500 मीटर पाइप लाइन बिछाने की तैयारी की गई है। स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन जेनरेटर लगने पर पाइप लाइन के जरिये मरीजों को सीधे प्राणवायु दी जाएगी।

गांव देहात में तमाम ऐसे मरीज हैं जो या तो झोलाछापों से इलाज कर रहे हैं, या फिर देशी नुस्खों के जरिये जीवन बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। चूंकि आरटीपीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में पांच से छह दिन का वक्त लग रहा है। ऐसे में सांस लेने में दिक्कत होने वाले तमाम मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। ऐसे ही मरीजों को अब राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्लान तैयार किया है। मरीजों को न सिर्फ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती किया जाएगा बल्कि ऑक्सीजन देकर उनका जीवन बचाने का काम होगा। स्वास्थ्य विभाग को तीन ऑक्सीजन जेनरेटर मिलने का इंतजार है। ऑक्सीजन जेनरेटर से तैयार होने वाली ऑक्सीजन को सीधे मरीजों को देने के लिए चार स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का प्लान बना है। इनमें सीएचसी कैला देवी, असमोली, चन्दौसी और नरौली शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा.मनोज चौधरी ने स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा करके पाइप लाइन की लंबाई का आंकलन कर लिया है।

दो तीन दिन में शुरु हो जायेगा काम

संभल। अनुमान के मुताबिक 13 सौ से 15 सौ मीटर पाइप बिछाने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। यह कार्य दो तीन दिनों में शुरु हो जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मनोज चौधरी ने कहा कि कितनी पाइप लाइन बिछानी पड़ेगी इसका आंकलन हो चुका है। जल्द ही पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु करा दिया जाएगा। जैसे ही ऑक्सीजन जेनरेटर मिलेंगे, वैसे ही स्वास्थ्य केंद्रों पर सांस लेने में दिक्कत होने वाले मरीजों को भर्ती करके सीधे ऑक्सीजन देने का काम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें