ओवर रेट डीएपी बेचने का वीडियो वायरल
Sambhal News - गुन्नौर तहसील क्षेत्र में यूरिया और डीएपी खुलेआम ओवर रेट बेचे जा रहे हैं। दुकानदार 1600 रूपये का डीएपी बेच रहा है जबकि इसका सही मूल्य 1350 रूपये है। प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होने से दुकानदारों...
तहसील क्षेत्र में यूरिया व डीएपी खुलेआम ओवर रेट बेचा जा रहा है। उसके बाद भी प्रशासन द्वारा दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में दुकानदारों के हौंसले बुंलद हैं। किसानों को मजबूरी में ओवर रेट खाद खरीदना पड़ रहा है। मंगलवार को यूरिया व डीएपी की ओवर रेट बेचने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुकानदार 1600 रूपये का डीएपी की बोरी बता रहा है जबकि डीएपी का मूल्य 1350 रूपये है। डीएपी बोरी के हिसाब से 250 रुपए दुकानदार महंगा वीडियो में बोलता नजर आ रहा है हालांकि हिंदुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव जुनाबई में स्थित एक खाद की दुकान की बताई जा रही है। गुन्नौर तहसील क्षेत्र में सैकड़ों दुकानों पर खुलेआम ओवर रेटिंग का कारोबार चल रहा है हालांकि कुछ दुकानों पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई भी की गई है फिर भी दुकान धड़ल्ले से संचालित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।