आवास योजना के बारे में ग्राम प्रधानों की दी जानकारी
Sambhal News - गुणौर ब्लॉक के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के उन्मुखीकरण के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व विधायक अजीत कुमार और ब्लॉक प्रमुख आशीष यादव ने भाग लिया। खंड विकास अधिकारी...
विकास खंड गुन्नौर सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्व के उन्मुखीकरण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आवास योजना की जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजीत कुमार, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष उर्फ हनी यादव रहे। जिसमें आवास के सर्वेक्षण एवं नये मानकों के संबंध में जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी नरेशपाल सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में विस्तार से बताया। गोष्ठी में प्रधानों व सदस्यों ने योजना के बारे में पूरी जानकारी ली। इस मौके पर पूर्व गुन्नौर ब्लॉक प्रमुख अशोक यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पटेल, सहायक विकास अधिकारी उमेश कुमार, शैलेंद्र प्रकाश सक्सेना, राहत सईद जाफरी, साहिल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।