Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOperation Sindoor Success A Victory of Justice and Unity Against Terrorism

आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सेना का शुक्रिया : मौलाना फैजान अशरफ

Sambhal News - ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मौलाना फैजान अशरफ हामिदी ने भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनकी सजा मिलनी जरूरी थी और सेना ने बेगुनाहों की रक्षा की। यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 9 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सेना का शुक्रिया : मौलाना फैजान अशरफ

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभर में जहां खुशी की लहर है, वहीं तंज़ीम उलामाए अहलेसुन्नत के महासचिव मौलाना फैजान अशरफ हामिदी ने भी इसे इंसाफ की जीत बताते हुए भारतीय सेना का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनके किए की सजा मिलनी जरूरी थी और सेना ने वह काम बखूबी अंजाम दिया है। मौलाना फैजान ने कहा कि जो आतंकी दरिंदे बेगुनाहों का खून बहाकर चैन की बंसी बजा रहे थे, उन्हें भारत की बहादुर सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर शहीदों के परिजनों को सुकून दिया है। सेना ने साफ तौर पर यह संदेश दिया है कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ थी।

भारत की विविधता और सांप्रदायिक सौहार्द्य को तोड़ने की जो साजिशें आतंकी रच रहे हैं, उन्हें हमारी एकता ही जवाब देगी। जो लोग समाज में 'हिंदू-मुसलमान' का जहर घोल रहे हैं, वे असल में आतंकवादियों के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे लोग न तो सेना के समर्थक हैं और न ही सच्चे राष्ट्रप्रेमी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी के बहकावे में न आएं। देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश करने वालों को जवाब देने का यही सही वक्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें