खुले में सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को दावत
शहर में खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। पूर्व में छुट्टा पशुओं की करंट से मौत हो चुकी है। बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है। शहर के विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुले में हैं,...
शहर में कई स्थानों पर खुले में ट्रांसफार्मर रखे हुए है, जो हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। पूर्व में छुट्टा पशुओं की करंट की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। इसके बाद भी बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है। बिजली विभाग वैसे तो लगातार लाइन मजबूत व तार बदले का कार्य लगातार करता आ रहा है। इसके लिए वह सुबह नौ बजे से पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रखता है। इसके बाद भी शहर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर खुले में ट्रांसफार्मर रखे हैं। इनके चारों ओर सुरक्षा घेरा भी नहीं बनाया गया है। जिससे कोई ट्रांसफार्मर तक नहीं पहुंच सके। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मुंसिफ रोड, गौशाला रोड, घटलेश्वर गेट, हनुमानगढ़ी, खुर्जा गेट आदि में खुले में टांसफार्मर रखे हुए है। जबकि हाल ही में खुर्जा गेट में ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक आवारा पशु की मौत हो चुकी है। इसीलिए कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व में घटलेश्वर गेट में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक आवारा पशु की मौत् हो चुकी है। बारिश में अधिकतर इसके आसपास करंट उतरने का भय रहता है। इसके बाद भी बिजली विभाग इस ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं करता है।
वर्जन
शहर सभी ट्रांसफार्मरों पर सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। टेंडर हो गए हैं। जल्द कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
- अजय शुक्ला, उप खंड अधिकारी प्रथम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।